पाकिस्तान के ओर से लगातार सीजफायर का उल्लघंन कर गोलीबारी का मुद्दा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी गूंजा। विधानसभा में विपक्षी नेताओं ने हंगामा किया। बीजेपी विधायक रवींद्र रैना ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए नारेबाजी की। रवींद्र रैना ने ही सदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
पाकिस्तान की ओर से रविवार को जम्मू–कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगते इलाकों में की गई गोलीबारी में कैप्टन समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे। इस गोलाबारी में सेना के कैप्टन कपिल कुंडू, हवलदार रोशल लाल, रायफलमैन शुभम सिंह और रायफलमैन राम अवतार शहीद हो गए। इनके अलावा सेना के 2 जवान घायल भी हुए हैं जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। आपको बता दें कि सेना के बहादुर कैप्टन कपिल कुंडू तो महज 23 साल के ही थे जिनका 10 फरवरी को जन्मदिन था।
पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार फायरिंग पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान की इस हरकत को नहीं बख्शेंगे। देश में पाकिस्तान की कायराना हरकत के लिए कड़ा सबक सिखाने की मांग तेज होती जा रही है।
शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि सीजफायर उल्लंघन की बात छोड़ दीजिए। ये सीधा युद्ध है, ये हमला है और इसका उसी तरीके से जवाब देना चाहिए। अगर आप उसका जवाब नहीं देंगे तो पूरा विश्व इस देश को नामर्द कहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे जवानों पर मिसाइल से हमला कर रहा है। हमारे मिसाइल क्या केवल प्रदर्शनी के लिए है। क्या ये (मिसाइल) केवल 26 जनवरी की परेड में विदेशी मेहमानों को दिखाने के लिए हैं।
बता दें कि पकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से सोमवार सुबह एक बार फिर फायरिंग की गई। पाकिस्तानी गोलीबारी में बॉर्डर पर नौशेरा सेक्टर को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना भी PAK को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।