उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल और साइकिल सवार छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक महिला सहित तीन घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौमुहानी के पास जौनपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह वाराणसी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो मोटरसाइकिलों और दो साइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। गुस्साए लोगों ने ट्रेलर में आग लगा दी। साथ ही, हाइवे जाम कर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से भी प्रदर्शन कर रहे लोगों की झड़प हुई। काफी देर तक हाइवे जाम होने से वहां लंबा जाम लग गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
साभार: ENC Times