Shrikant Tyagi: नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ गाली-गलौज करने वाले आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका को सूरजपुर कोर्ट ने खारिज कर दिया है। श्रीकांत ने महिला से बदसलूकी मामले में दायर FIR के बाद जमानत याचिका दायर की थी। इसके बाद ‘गालीबाज’ नेता को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा था। बता दें कि एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद से आक्रोश के केंद्र में रहने वाले श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था।
मेरठ से हुई थी Shrikant Tyagi की गिरफ्तारी
इस वीडियो में त्यागी, एक महिला को गाली देते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने त्यागी पर छेड़छाड़ और आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया। पांच दिन की तलाशी के बाद श्रीकांत को मेरठ से गिरफ्तार किया गया। नोएडा के शीर्ष पुलिस अधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि त्यागी ट्रैकर्स का ध्यान हटाने के लिए फोन और सिम बदलते रहे लेकिन लगातार निगरानी के बाद पुलिस आरोप तक पहुंच गई।

फोन, लोकेशन बदलने के बाद भी त्यागी तक पहुंच गई पुलिस
श्रीकांत त्यागी की तलाशी के लिए पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में बारह पुलिस दल भेजे गए, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज को ट्रैक किया और कई मौकों पर त्यागी को देखा। लेकिन वह उन्हें चकमा देने में कामयाब रहे। मंगलवार की सुबह, एक पुलिस दल सूचना मिलते ही आरोपी को पकड़ने के लिए आगे बढ़ा कि त्यागी ने ऋषिकेश छोड़ दिया।
नोएडा के शीर्ष पुलिस अधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि जब सूचना मिली कि त्यागी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से यात्रा करेंगे और यहां कोर्ट नंबर 4 में आत्मसमर्पण करने की कोशिश करेंगे, तो पास की पुलिस टीमें मेरठ के परतापुर बाईपास पर जमा हो गईं। वह एक बलेनो कार में थे, जिसे पुलिस टीमों ने घेर लिया। त्यागी को लगभग 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया था।

IGI हवाई अड्डे से फरार होना चाहता था Shrikant Tyagi
त्यागी से पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि उसने शुक्रवार को दिल्ली में IGI हवाई अड्डे पर जाने की कोशिश की, तभी वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद उसने अपनी योजना बदल दी। वह इसके बजाय मेरठ चला गया और वहां रात रुक गया। शनिवार को, उन्होंने अपने सभी उपकरण बदल दिए और हरिद्वार और बाद में ऋषिकेश चले गए।
पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ कर उसका पता लगा लिया था। रविवार को मेरठ से मुजफ्फरनगर, बागपत और आसपास के इलाकों में शिफ्ट होते हुए त्यागी की लोकेशन यूपी में फिर पिंग हुई। सिंह ने कहा कि वह उपकरण बदलते रहे और स्थान बदलते रहे। त्यागी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी की ओर से एक लाख रुपये और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) से दो लाख रुपये का इनाम मिला।
यह भी पढ़ें:
- ‘गालीबाज’ Shrikant Tyagi के बचाव में उतरी पत्नी, बोली- मेरे पति BJP से जुड़े थे, पुलिस ने मुझे प्रताड़ित किया
- Shrikant Tyagi Case: यूपी के मेरठ से श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने पकड़ा, नोएडा पुलिस की 8 टीमें 4 दिन से कर रही थी तलाश