शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने सहयोगी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला करने के लिए चौकीदार चोर है के नारे का इस्तेमाल किया। बता दें कांग्रेस राफेल सौदे के मुद्दे में प्रधानमंत्री के लिए यह नारा इस्तेमाल करती रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फ्रांस के साथ 58000 करोड़ रुपए के राफेल सौदे और उसके ऑफसेट अनुबंध देने में अनियिमतताओं और पक्षपात का दावा करने के लिए चौकीदार चोर है का नारा बार-बार बोला है और मोदी पर निशाना साधा है। सोलापुर जिले में इस मंदिर नगरी में एक रैली में ठाकरे ने एक घटना का उल्लेख करते हुए अलग संदर्भ में इस नारे का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा, ‘राज्य के एक दौरे के दौरान एक किसान ने कीट संक्रमित नींबू का पौधा दिखाया। यह पौधा कीटनाशक बनाने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन यह खुद ही कीट के हमले के गिरफ्त में आ गया था। किसान ने मुझसे कहा कि जीवन में पहली बार उसने नींबू के पौधे को संक्रमित होते देखा है जबकि इसके पौधे कीटनाशक बनाने के लिए तैयार किए जाते रहे हैं। मैंने उससे कहा कि अब दिन बदल गए हैं। चौकीदार ही चोर बन गए हैं।’
वही राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या जा चुके शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अब जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी का भी दौरा करने वाले है। इससे पहले वे राम मंदिर के नाम पर पंढरपुर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। आगामी 24 दिसंबर को पंढरपुर में करीब पांच लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। उसके बाद उनका वाराणसी (काशी) जाने की योजना है।
शिवसेना पिछले कुछ समय से अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा जोर शोर से उठा रही है। उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा इसी उद्देश्य के तहत था। अयोध्या से लौटने के बाद शिवसेना लगातार इसको लेकर अपने मित्र दल भाजपा को भी लगातार घेर रही है। बीते नवंबर महीने में ठाकरे परिवार पहली बार अयोध्या पहुंचा था।