Share Market: बीते मंगलवार बाजार में थोड़े सुधार के बाद आज कारोबार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स दोबारा गिर गया।बुधवार की सुबह 9.30 बजे कारोबार 56,757.64 के स्तर पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद 439 अंक टूट गया।निफ्टी 17,913.57 के स्तर पर खुला और थोड़ी देर बाद 106.52 अंक लुढ़क गया। बाजार में लगातार गिरावट का दौर चल रहा है। हालांकि बीते मंगलवार को मार्केट थोड़ा संभला था।

Share Market: रिलायंस, एनटीपीसी और कोटक हुए मजबूत

शेयर सेंसेक्स व्यू बोर्ड पर आज रिलायंस, एनटीपीसी और कोटक के शेयर अभी बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि टाटा, एशियन, सनफार्मा, एचडीएफसी टेकेम,आईटीसी, मारुति, एमएंडएम के शेयर्स में आज गिरावट जारी है।
Share Market: सोना चमका, चांदी की चमक फीकी
सरार्फा कारोबार में आज सोना दोबारा चमक उठा है। दिल्ली में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव आज 48,440 रुपये पहुंच गया है। इसमें कल के मुकाबले आज 40 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं एक किलोग्राम चांदी का भाव आज 65,000 रुपये पहुंच गया है। इसमें 450 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
संबंधित खबरें