Share Market: शेयर कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को 714 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 228 लुढ़क गया। आज कमाई करवाने वाले शेयर्स में एचसीएल, भारती एयरटेल, एमएंडएम, मारुति और आईटीसी रहे।इनमें से आईटी दिग्गज कंपनी एचसीएल के शेयर टॉप गेनर रहे।
एचसीएल के शेयर ने 2 प्रतिशत की तेजी के साथ निवेशकों को मुनाफा दिया। जानकारी के अनुसार एचसीएल टेक्नॉलोजिस का मुनाफा 226 प्रतिशत से बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये रहा।

Share Market: पिछले सप्ताह के अंतिम दिन दिखी थी बाजार में तेजी

पिछले सप्ताह बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की थी, लेकिन सप्ताह समाप्त होते-होते बाजार घाटे में चला गया था। पिछले सप्ताह सिर्फ पहले यानी सोमवार और आखिरी शुक्रवार को ही बाजार में तेजी देखने को मिली थी। आज बाजार में पूरी तरह से ग्लोबल प्रेशर हावी रहा। यही वजह रही कि बैंकिंग, आईटी और कई बड़े दिग्गजों के शेयर कुछ खास नहीं कर सके। आज लगभग सारे एशियाई बाजार रेड जोन में रहे।
संबंधित खबरें
- Share Market: BSE Sensex 541 अंक कमजोर, Nifty 175 अंक फिसला
- Share Market: कारोबार ने बदली चाल, BSE Sensex 258 अंक ऊपर, NIFTY में 98 अंकों का उछाल