शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को कारोबार 58,267 अंकों की तेजी के साथ खुला। सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक बीएसई का सेंसेक्स 459 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड करने लगा। स्टॉक मार्केट के अधिकतर शेयरों में बढ़ोतरी देखने मिली। इसमें एनटीपीसी, बजाज, इंडसइंड, रिलायंस, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में दो प्रतिशत की ग्रोथ दिखी। वहीं निफ्टी (Nifty) 17,396 के स्तर पर 129 अंकों के साथ ट्रेड करने लगा।
Share Market : घरेलू निवेशकों ने कारोबार संभाला
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बीते मंगलवार शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली की और 1,967.89 करोड़ के शेयर बेच दिए। हालांकि घरेलू निवेशकों ने आगे बढ़कर बाजार को संभाला। भारतीय निवेशकों मंगलवार को बाजार में 1,115 करोड़ की पूंजी लगाई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान आकर बंद हुए।
शुरुआत में कई शेयरों को मिला जबरदस्त उछाल
कारोबार के खुलते ही कई शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इनमें रिलायंस, आईसीआईसीआई, टीसीएस, बजाज आदि आगे रहे। निवेशकों ने इन पर जमकर दांव लगाया। इनमें भारती एयरटेल का शेयर प्राइस 711 रुपये, एक्सिस बैंक का 804 रुपये पर टिका रहा।
संबंधित खबरें