Share Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट का दौर देखने को मिला। सेंसेक्स 1158.01 (1.98%) अंकों की गिरावट के साथ 57,180.92 पर जबकि निफ्टी 297.66 (1.63%) अंक फिसलकर 18,010.92 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के बढ़त वाले स्टॉक में NTPC, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं। मार्केट में गिरावट की वजह महंगाई का डर, चीन में बढ़ते कोरोना के मामले और रूस पर लग रहे कड़े प्रतिबंध बताया जा रहा है।

Share Market: FMCG को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट

निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 1 में बढ़त और 10 में गिरावट जारी है। इसमें FMCG इंडेक्स में मामूली बढ़त है। वहीं रियल्टी, मेटल, फार्मा, IT, मीडिया, ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक में गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टर में आईटी, PSU बैंक और मीडिया शामिल हैं।
संबंधित खबरें
- Share Market: भारी गिरावट के साथ बाजार खुला, BSE Sensex 1000 अंक नीचे, Nifty 289 अंक टूटा
- Share Market: ट्रेडिंग में चार दिन का Break,19 अप्रैल को खुलेगा कारोबार