पूर्व केंद्रीय मंत्री और वकील शांतिभूषण का निधन

0
46
Shanti Bhushan
Shanti Bhushan

Shanti Bhushan: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वकील शांतिभूषण का निधन हो गया है। वे 97 वर्ष के थे। शांतिभूषण वरिष्ठ वकील थे और वकील प्रशांत भूषण के पिता हैं। शांतिभूषण मोरारजी देसाई सरकार में कानून मंत्री थे और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता थे। शांतिभूषण कुछ समय के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी रहे। लेकिन बाद में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। यही नहीं शांतिभूषण आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।

Shanti Bhushan
Shanti Bhushan

शांतिभूषण इसलिए भी मशहूर थे क्योंकि उन्होंने पीएम इंदिरा के खिलाफ राज नारायण का केस लड़ा था। इस मामले में ही इंदिरा गाँधी की लोकसभा सदस्यता को चुनौती मिली थी।