Shaheen Bagh LIVE Updates: जहांगीरपुरी के बाद आज दिल्ली के शाहीन बाग में बुलडोजर अभियान चलाया जा रहा है। बुलडोजर के पहुंचते ही इलाके में तनाव की स्थिती बन गई है। कुछ स्थानीय नेता और लोग वहां MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए हैं। लोग सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। लोगों ने कहा कि बुलडोजर नहीं चलने देंगे। बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाओं को देख तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है।
Shaheen Bagh LIVE Updates: अपडेट जारी है…
- शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-CPI (M-मार्क्सवादी) ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह जो कुछ भी कहना चाहते हैं, उसके लिए वो हाई कोर्ट जाएं। अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक अब याचिकाकर्ताओं को दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करना होगा।
- सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दल द्वारा कोर्ट में याचिका दाखिल करने पर भी लताड़ लगाई है। कोर्ट ने कहा कि, याचिका पीड़ित की ओर से दिया जाता है, आप कौन हैं? इस मामले में पीड़ितों की जगह राजनीतिक दलों ने अदालत का दरवाजा क्यों खटखटाया है।
- शाहीन बाग से अतिक्रमण हटाये जाने के खिलाफ जो याचिका दायर की गई थी, उसपर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है।
- दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, आज जिस तरह AAP और कांग्रेस ने नेता अतिक्रमण को बचाने के लिए बुलडोजर के आगे लेटे हैं, उन्हें जल्द दिल्ली की जनता लेटा देगी। वे आज आतंकियों के समर्थन में आए हैं वे बांग्लादेशी रोहिंग्या के समर्थन में आए हैं।
- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बुलडोजर अभियान पर कहा, दिल्ली में लगभग 80-90% निर्माण अवैध है तो क्या पूरी दिल्ली पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
- आप विधायक अमानतुल्ला खान का दावा, एमसीडी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर शांति भंग की।
- शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा।
- बुलडोजर जाते ही शाहीन बाग के लोगों ने तिरंगा लहराकर अपनी खुशी का इजहार किया। करीब 2 घंटे से बवाल चल रहा था। सुरक्षाकर्मी अब भी इलाके में मौजूद हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या किसी दूसरे इलाके में बुलडोजर चलेगा या नहीं। सड़क पर अब भी भीड़ जमा है।
- ताजा जानकारी के मुताबिक, शाहीन बाग में अभी अतिक्रमण अभियान रोक दिया गया है। शाहिन बाग से बुलडोजर वापस चला गया है। विरोध के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई है, MCD ने सिर्फ एक बिल्डिंग के आगे खड़ी लोहे की रॉड को हटाया गया है।
- शाहीन बाग में हंगामे के बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ यह याचिका दायर की गई है।
- पैरा मिलिट्री फोर्स के महिला दस्ते को आगे किया गया है और कई महिला एवं पुरुष प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
- प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। शाहीनबाग में बुलडोजर नहीं चलने देंगे, कोई नोटिस नहीं दिया गया।

- ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) भी शाहीन बाग पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही सबने अतिक्रमण हटा दिया है, भाजपा वाले माहौल बिगाड़ रहे हैं।
- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मस्जिद के सामने एक शौचालय था, जिसे मैंने अपने पैसे से हटवाया है। पूरी विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण है, MCD वाले मुझे बताएं मैं खुद हटवा दूंगा।
- शाहीन बाग की ताजा स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल वहां तैनात किया गया है. पुलिस की मदद के लिए CRPF के 100 जवान वहां भेजे गए हैं।
संबंधित खबरें: