चंपावत की दो नाबालिग लड़कियां अपनों की ही हैवानियत भरी सोच का शिकार हो गई…चंपावत कोतवाली की पुलिस ने सेक्स रैकेट और मानव तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है… पुलिस ने इन दो के साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है…

मामले का खुलासा तब हुआ जब, बीते छह अप्रैल को एक महिला ने परिवार के साथ कोतवाली पहुंचकर अपनी बेटी और एक अन्‍य लड़की के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी…इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने रीड्स एवं हयूमन ट्रेफिकिंग सेल की मदद से मेलाघाट रोड पर दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया…जिसके बाद जिस्मफरोशी के सनसनीखेज धंधे का भंडाफोड़ हुआ…नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी महिला सुषमा चौहान समेत रमेश राम नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया…

आरोपी महिला मूलरूप से बरेली की निवासी है…कोतवाल अरूण कुमार वर्मा के मुताबिक, सुषमा चौहान ने नाबालिग लड़की को लालच देकर घर बुलाया जहां उसके नाबालिग पुत्र ने भी नाबालिग से संबंध बनाए…इस घिनौने कांड की कड़ी यही नहीं थमती…बरामद की गई दूसरी नाबालिग लड़की ने अपने सौतेले पिता रमेश राम पर रेप के घिनौने आरोप लगाए हैं…इससे साफ है कि, सुषमा चौहान और रमेश राम मिलकर दो नाबालिग लड़कियों को ही देह व्यापार के धंधे में धकेल रहे थे…

रीड्स एवं हयूमन ट्रेफिकिंग सेल संस्था ने जब नाबालिग लड़की की काउंसलिंग की तो सनसनीखेज सच सामने आया…नाबालिग लड़की ने बोरागोठ निवासी सुषमा चौहान नामक महिला के द्वारा उसे सौ रुपये देकर खटीमा भेजे जाने के प्लान का खुलासा हुआ…पीड़ित बच्ची को बेहतर भविष्य के सपने दिखाए गए थे…पुलिस ने जब दोनों आरोपियों सुषमा चौहान और रमेश राम से कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि नाबालिगों से सेक्स रैकेट चलाने में सुषमा चौहान का नाबालिग बेटा और मुंबई निवासी राहुल नामक एक और युवक भी शामिल है…इसके बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है…

—ब्यूरो रिपोर्ट एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here