प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों मसूरी दौरे पर हैं जहां आज उनका दूसरा दिन है। वह यहां आज संपूर्णानंद हॉल में ट्रेनी आइएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम ने यहां बच्चों के साथ योग भी किया। बता दें कि पीएम यहां कल दोपहर से आए हुए हैं और कल यहां उन्होंने ट्रेनी आइएएस अधिकारियों से मुलाक़ात की थी।
पीएम मोदी ने यहां आकर अकादमी के कालिंदी गेस्ट हाउस से हिमालय का दीदार किया। दरअसल यहां से 12 महीने हिमालय की बर्फ से ढकी पर्वतमालाओं का दीदार होता है। कालिंदी गेस्ट हाउस के लॉन से हिमालय का नजारा देखने के लिए काफी प्रसिद्ध है।
सुबह छह बजे प्रधानमंत्री ने अकादमी के प्रशिक्षु अधिकारियों और केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ योग किया। साथ ही इसके बाद उनका घुड़सवारी करने का भी कार्यक्रम है। सुबह नौ बजे वह ऑडिटोरियम का शिलान्यास करेंगे। वहीं 12:15 बजे से एक बजे तक पीएम संपूर्णानंद हॉल में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करने के बाद एक बजकर 6 मिनट पर पोलो ग्राउंड हेलीपैड से जौलीग्रांट होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
वहीं प्रधानमंत्री के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एलबीएस अकादमी और हैप्पी वैली पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान और पीएसी को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।
कल भी उनके के आगमन के वक्त मसूरी में एलबीएस अकादमी मार्ग को तीन घंटे के लिए डायवर्ट किया गया। इस दौरान हैप्पीवैली क्षेत्र जीरो जोन रहा। पीएम का काफिला जैसे ही पोलो ग्राउंड से एलबीएस अकादमी की ओर निकला, पूरे मार्ग पर वाहनों को रोक दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
गौरतलब है कि 92 वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ‘नालेज मैनेजमेंट पोर्टल’ का उद्घाटन भी किया।