Satyendra Jain को 13 जून तक ईडी की हिरासत में भेजा गया, राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई पेशी

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लान्ड्रिंग के मामले में गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी की मांग पर कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है।

0
172
ED: Satyendra Jain news
ED

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। आज सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जिसपर सुनवाई करते हुए उन्‍हें 13 जून तक के लिए रिंमाड पर भेजा गया है। इससे पहले ईडी ने उन्हें 30 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 9 जून तक के लिए जेल भेजा गया था।

Satyendra Jain को 13 जून तक ईडी की हिरासत में भेजा गया, राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई पेशी
Satyendra Jain

हाल ही में Satyendra Jain के रिश्तेदार के घर पर मिला था कैश

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में इनके एक रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की गई थी। ईडी के अनुसार छापेमारी के दौरान 2.82 करोड़ रुपये नकद और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए। जिनका वजन लगभग 1.80 किलोग्राम है। ईडी अब आगे की जांच में जुटी है।

Satyendra Jain

आपको बता दें, Satyendra Jain को 30 मई से ही पुलिस हिरासत में रखा गया है। वे 13 जून तक ईडी की हिरासत में रहने वाले हैं। जैन के वकील ने कोर्ट से इस बात की अनुमति मांगी थी कि, वे पूछताछ के दौरान जैन के साथ मौजूद रहेंगे। जिस पर कोर्ट ने इजाजत तो दी लेकिन ये शर्त रखी कि वे पूछताछ को केवल देख सकते हैं सुन नहीं सकते।

संबंधित खबरें:

Delhi: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, करीबी के घर मिले 2.82 करोड़ रुपये नकद और सोने के सिक्के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here