Satyapal Malik का खुलासा, कश्मीर में अंबानी और RSS की तरफ से रिश्वत की हुई थी पेशकश

0
548
Satya Pal Malik
Satya Pal Malik

Satyapal Malik ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जब वो कश्मीर (Kashmir) में राज्यपाल बनाए गए थे तब उनके पास 150-150 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश आयी थी। उन्होंने कहा कि एक पेशकश अंबानी की तरफ से और एक आरएसएस (RSS) के एक अधिकारी की तरफ से की गयी थी। मुझे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। मैंने तुरंत प्रधानमंत्री से बात कर इसकी जानकारी दी और उनसे कहा कि अगर आप इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं तो मुझे मेरे पद से मुक्त कर दिया जाए।

पीएम मोदी ने कहा था, ‘भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं’

सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि मैं इस बात को लेकर प्रधानमंत्री की सराहना करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे साफ कहा कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। निश्चित तौर पर सत्यपाल मलिक के इस बयान के बाद विपक्षी दलों की तरफ से आरएसएस और अंबानी को लेकर सरकार पर निशाना साधा जा सकता है।

https://www.facebook.com/watch/?extid=WA-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&v=218727407021239

अगर में भ्रष्ट होता तो ED मेरे पीछे लग जाती: मलिक

सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर भ्रष्ट होता तो आज में इतनी मजबूती के साथ किसानों की बात नहीं रख सकता था। मलिक ने कहा कि ED मेरे पीछे लग गयी होती लेकिन। मैंने कभी भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया।

किसानों का लगातार कर रहे हैं समर्थन

मेघालय के राज्यपाल और किसानों का कई बार समर्थन कर चुके सत्यपाल मलिक ने हाल ही में कहा था कि केंद्र सरकार यदि कानूनी तौर पर MSP Guarantee देती है तो किसानों का आंदोलन खत्म हो जाएगा। यहां पर सिर्फ एक ही मांग है केंद्र सरकार पूरा क्यों नहीं कर रही है। MSP को लेकर किसान कोई समझौता नहीं करने वाले हैं।

गौरतलब है पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों के किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ पिछले 1 साल से दिल्ली की दहलीज पर आंदोलन कर रहे हैं। किसान तीनों कानूनों को काला कह रहे हैं और इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं। किसान दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं।

Farmers Protest: सत्यपाल मलिक ने फिर दी केंद्र को सलाह,कहा- एक ही मांग है, लेकिन सरकार पूरा क्यों नहीं कर रही

आगरा जा रही Priyanka Gandhi ने लखनऊ में काफिला रोक हादसे की शिकार महिला का किया फर्स्ट ऐड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here