टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के घर नया मेहमान आ गया है। सानिया ने मंगलवार को एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। पति शोएब ने ट्विटर पर यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की। इस खबर के साथ ही कपल को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। शोएब मलिक ने फैंस का दुआओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया। शोएब मलिक ने ट्वीट किया, ‘बताते हुए बहुत उत्साहित हूं: लड़का हुआ है और मेरी गर्ल (सानिया) बिल्कुल ठीक हैं और हमेशा की तरह मजबूती से खड़ी हैं। अलहमदुल्लाह, आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। हम बहुत शुक्रगुजार हैं।’ शोएब मलिक ने ट्वीट के साथ हैशटैग #BabyMirzaMalik का भी प्रयोग किया है।
Excited to announce: Its a boy, and my girl is doing great and keeping strong as usual #Alhumdulilah. Thank you for the wishes and Duas, we are humbled 🙏🏼 #BabyMirzaMalik 👼🏼
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) October 30, 2018
सानिया मिर्जा की मां बनने की खबर बेहद ही अनोखे अंदाज में उनकी बहन अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने जानकारी दी कि वह खाला बन गई हैं। भांजे का जन्म 30 अक्टूबर, 2018 को हुआ है।
बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अपने प्रेग्नेंसी के बारे में अप्रैल में अपने फैंस को खुशखबरी दी थी। प्रेग्नेंसी के बाद से ही सानिया कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती थीं। सानिया ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उनके बच्चे के नाम के साथ मिर्जा और मलिक सरनेम जुड़ेगा। सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की थी और यह उनका पहला बच्चा है। पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने के कारण सानिया को कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा, लेकिन वह हर परिस्थिति में पूरी मजबूती से डटी रहीं।