Aryan Khan Drugs Case की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को जांच दल से हटाया गया

0
424
Sameer Wankhede Tranferred
Sameer Wankhede Tranferred

आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच का नेतृत्व करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को जांच दल से हटा दिया गया है। मालूम हो कि उनके खिलाफ ₹ 8 करोड़ की जबरन वसूली के आरोप हैं । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी आर्यन खान मामले के साथ-साथ चार अन्य मामलों को भी संभालेगी, जिन्हें समीर वानखेड़े संभाल रहे थे।

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बाद समीर वानखेड़े एक बड़े विवाद के केंद्र में रहे हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आर्यन खान मामले में एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल ने उनके रिकॉर्ड और मामलों को संभालने पर सवाल उठाए। पिछले हफ्ते, आलोचना और जांच की झड़ी के बीच, एनसीबी ने सार्वजनिक रूप से “शानदार सेवा रिकॉर्ड” का हवाला देते हुए वानखेड़े का बचाव किया था। हालांकि, एजेंसी ने एक आंतरिक जांच भी शुरू की थी।

हालांकि समीर वानखेड़े ने कहा, “मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जाए। इसलिए आर्यन खान मामला और समीर खान मामला दिल्ली एनसीबी की एसआईटी को सौंप दिया गया है।”

यह भी पढ़ें: Mumbai Cruise Drugs Case: Aryan Khan एनसीबी के सामने हुए पेश, हर शुक्रवार लगानी होगी हाजिरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here