उत्तर प्रदेश, लखनऊ में रविवार रात 9 बजे कोतवाली चौक से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित मुकुन्द ज्वैलर्स नाम की ज्वैलरी शॉप को कुछ बदमाशों ने बड़ी ही फिल्मी तरीके से लूटा। बदमाश लूटपाट में 40 किलो सोना और करीब सवा करोड़ रूपये की नकदी लूट ले गए। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बदमाशों की संख्या सात आठ थी जिनमें से 5 बदमाशों ने हेलमेट से अपना मुँह ढ़का हुआ था जबकि बाकी बदमाशों ने अपना चेहरा रूमाल में छुपा रखा था। दुकान मालिक के अनुसार बदमाशों ने तकरीबन 13.15 करोड़ के जेवर और नकदी की ले गए हैं।

Rs 13.15 crore robbery in Lucknow in 4 minutesयह दुकान सर्राफा बाजार में स्थित है। जब लूटपाट हुई तब दुकान मालिक प्रवीण कुमार रस्तोगी के साथ उनका बेटा जितांशु और करीब आधा दर्जन कर्मचारी दुकान में मौजूद थे। जैसे ही प्रवीण दुकान बंद करने वाले थे तभी बदमाशों ने दुकान में आकर बंदूक के दम पर लूटपाट को अंजाम दिया। बदमाशों ने करीब 4 मिनट में दुकान को साफ कर दिया। दुकान मालिक प्रवीण ने हल्ला मचाकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की तब एक बदमाश ने बंदूक की बट से उन्हें घायल कर दिया। जितांशु अपने पिता को बचाने के लिए आगे बढ़ा तो पकड़े जाने के डर से बदमाश ने

जितांशु के पैर पर गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर गया। कर्मचारियों के मुताबिक बदमाश बाइको में पीछे के रास्ते से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वहीं से भाग गए।

दुकान मालिक और उनके बेटे को ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। लूटपाट के बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया। व्यापारियों का कहना है कि यह लूटपाट यूपी पुलिस की लापरवाही के चलते हुई है साथ ही गुस्साए व्यापारियों ने सोमवार को चौक बाजार बंद करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here