Rape: Manipur के सेनापति Mao थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नाबालिग से रेप के मामले में सोंग सोंग गांव के लोगों ने आरोपी को मॉब लिंचिंग की सजा सुनाई। माओ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे बचाया। फिलहाल आरोपी को सेनापति जिले के Mao थाने में कार्रवाई के लिए भेजा गया है। बता दें कि घटना 26 दिसंबर की है।
Rape के आरोपी पर भीड़ ने किया हमला
अब इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने एक युवक को चारों ओर से घेर लिया है। पुलिस उसे बचाने की पूरी कोशिश में लगी है। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। भीड़ आरोपी युवक पर जानलेवा हमला कर रही है। भीड़ में से एक महिला पुलिस के घेरे में घुसकर युवक को पीट रही है। बाद में पुलिस उसे बचाने में सफल रही।

Mob Lynching की घटना 26 दिसंबर की
बता दें कि घटना सोंग-सोंग गांव की है। जहां 26 दिसंबर को नाबालिग से रेप के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को मॉब लिंचिंग की सजा सुनाई।
ये भी पढ़ें:
- Watch VIDEO: क्या होता है Mob Lynching?