Rajesh Bhushan: गुरुवार को देश में कोरोना के 3,17,532 नए मामले मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 380 मौतें दर्ज की गई है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने डेली हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि देश में अभी कोरोना के 19,24,051 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि भारत में Covid-19 की तीसरी लहर उछाल पर है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 72 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार से दैनिक मामलों में 12 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 15.13 प्रतिशत से बढ़कर 16.41 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश के कुल मामले बढ़कर 38.22 मिलियन हो गए हैं। वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 487,693 हो गई हैं।

Rajesh Bhushan: टीकों का फूल मार्केट अप्रुवल देना बाकी
15 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण पक स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जैसे-जैसे वैज्ञानिक साक्ष्य विकसित होंगे, हम टीकाकरण के दायरे का विस्तार करेंगे। हम वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि सीडीएससीओ के एसईसी ने डीसीजीआई से सिफारिश की है कि दो टीकों को बाजार की मंजूरी प्रदान की जाए। जिसपर राष्ट्रीय नियामक का अंतिम निर्णय अभी लिया जाना बाकी है। राजेश भूषण ने कहा कि इससे पहले 30 अप्रैल 2021 को कोरोना के 3,86,452 नए मामले मिले थे, जबकि 3,059 मौतें और 31 लाख से अधिक सक्रिय मामले थे।

‘टीकाकरण से होने वाली मौतों में काफी कमी आई ‘
ICMR के DG डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि भारत में टीके फायदेमंद बने हुए हैं। टीकाकरण से होने वाली मौतों में काफी कमी आई है। Covid-19 के इस तीसरे उछाल में, हम वर्तमान में गंभीर बीमारी और उच्च टीकाकरण के कारण होने वाली मौतों को नहीं देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
- Covid-19 Vaccination Drive: भारत में Covid-19 टीकाकरण अभियान के पूरे हुए एक साल, स्वास्थ्य मंत्री ने देशवासियों को दी बधाई
- Covid-19 Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में 2,71,202 नए Covid-19 मामले, 314 मरीजों की मौत; सक्रिय मामले बढ़कर 15 लाख के पार