Rajasthan Vande Bharat Express: राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर किया। ट्रेन को नई दिल्ली से प्रधानमंत्री ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जयपुर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद इस ट्रेन में सफर करेंगे।
इस मौके पर रेल मंत्री के साथ नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे के जीएम विजय शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि जयपुर स्टेशन पर मौजूद थे। वंदे भारत में क्रू स्टाफ यानी लोको पायलट, गार्ड और चेकिंग स्टाफ जयपुर का ही रहेगा।
Rajasthan Vande Bharat Express: जानिए ट्रेन का शेड्यूल
Rajasthan Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन जाते समय सुबह 7:50, आते समय रात 10:05 बजे जयपुर पहुंचेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल से ट्रेन 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11:35 बजे पहुंचेगी।
बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव (गुरुग्राम) में रुकेगी। जयपुर में दोनों तरफ आते-जाते ट्रेन का 5 मिनट स्टॉपेज रहेगा। ट्रेन अजमेर से सुबह 7:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से 7:55 बजे रवाना होकर 9:35 बजे अलवर पहुंचेगी। 9:37 बजे चलकर गुड़गांव (गुरुग्राम) 11:15 बजे पहुंचेगी।
फिर 11:17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर सुबह 11:35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत शाम 6:40 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी। गुड़गांव, अलवर होते हुए रात 10:05 बजे जयपुर पहुंचेगी। फिर रात 10:10 बजे जयपुर से रवाना होकर 11:55 बजे अजमेर पहुंचेगी।
Rajasthan Vande Bharat Express: जानिए टिकट स्लैब
रेलवे प्रशासन के अनुसार गुरुवार से नियमित संचालन शुरू होने के बाद से जयपुर से सुबह 7:55 बजे ट्रेन रवानगी लेगी।जयपुर से दिल्ली का किराया चेयरकार में 880 रुपये, एक्जीक्यूटिव क्लास में 1650 रुपये निर्धारित है। जाते वक्त चाय और ब्रेकफास्ट सर्व होगा।
दिल्ली से वापसी के समय रात को डिनर भी मिलेगा। इसलिए किराया बढ़ाकर 1050 से 1845 रुपये होगा। किराए में कैटरिंग और जीएसटी चार्ज भी शामिल है। ट्रेन में अजमेर से दिल्ली चेयर कार में 1085 रुपये और एग्जीक्यूटिव कार में 2075 रुपये लगेंगे। अजमेर से जयपुर तक किराया 505 रुपए चेयरकार और 970 रुपये एक्जीक्यूटिव क्लास में लगेगा।
संबंधित खबरें