इस समय राहुल गांधी बड़ी तेजी से चुनाव प्रचार में लगे हैं। गुजरात के बाद अब वो अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचने वाले हैं। लेकिन इस बार उनको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, वहां के जिला प्रशासन ने त्यौहारों का हवाला देते हुए कांग्रेस से राहुल गांधी के दौरे को टालने को कहा है। लेकिन कांग्रेस भी अपनी बात पर अड़ी है और उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अपने तय समय (4से6 अक्टूबर) के बीच ही अमेठी में रैली करेगी। जिलाधिकारी योगेश कुमार ने जिला कांग्रेस कमेटी को पत्र भेजकर रैली को स्थगित करने को कहा है। इसके बाद भी जिला कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी के दौरे को लेकर अपनी तैयारी में लगी है।
डीएम का कहना है कि 5 अक्टूबर तक ज़िले का पुलिस बल दशहरे, दुर्गा विसर्जन और मोहर्रम के कार्यक्रमों से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहेगा लिहाज़ा उस समय राहुल गांधी के दौरे के लिए क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कत होगी। इसलिए राहुल पांच अक्टूबर के बाद दौरा करें। लेकिन कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार राहुल गांधी को अमेठी जाने से रोक रही है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा को ये डर है कि राहुल गांधी यूपी में हो रही अराजकता से जुड़े मुद्दे उठाएंगे। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी आदि नेताओं का अमेठी दौरा भी 10 अक्टूबर को होगा इसलिए वो लोग राहुल गांधी के दौरे से डर रहे हैं।