Congress:Rahul Gandhi ने कहा है कि हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व में फर्क है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) हिन्दुत्व की बात करती है। हम कहते हैं कि हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व में फर्क है क्योंकि अगर फर्क नहीं होता तो नाम एक ही होता।
इससे पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) ने कहा था कि आजकल कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए। आज जो जय श्री राम बोलते हैं, वे बिना नहाएं बोलते हैं। आज भी बहुत लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वे सब मुनि नहीं वे निसिचर घोरा है।
बीजेपी ने बोला हमला
बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने कहा कि कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जो कहा है, यह निश्चित रूप से विक्षिप्तों की पार्टी बन गई है। हिंदुत्व, हिंदू, भगवा, सनातन धर्म, यह सब इनकी समझ से परे हैं। ये इन्हें नहीं समझ सकते हैं। हम क़ानून के अंतर्गत इन्हें दंड दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।
गुलाम नबी आजाद ने खुर्शीद का किया विरोध
गुलाम नबी आजाद ने कहा, “हम एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में हिंदुत्व से सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन ISIS और जिहादी इस्लाम के साथ इसकी तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है।”
सबसे दिलचस्प बात यह है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और ऐसे में सलमान खुर्शीद की इस किताब का आना एक संयोग मात्र है या फिर इसके पीछे कुछ रहस्य है। जैसे भी हो लेकिन एक बात तो तय है कि यूपी चुनाव 2022 में सलमान खुर्शीद की यह किताब चुनावी मुद्दा बनेगी। भाजपा चुनाव में इस किताब के बहाने कहीं न कहीं कांग्रेस को घेरने की कोशिश जरूर करेगी।
इसे भी पढ़ें: Salman Khurshid के हिंदुत्व की जिहादी इस्लाम से तुलना करने पर बोले Ghulam Nabi Azad- ये सरासर…