2 साल में कर्ज और बेरोजगारी से 25,000 लोगों ने की खुदकुशी, Rahul Gandhi बोले- बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी?

0
201
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में बढ़ती बेरोजगारी और उसके कारण होने वाली आत्महत्याओं के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय बेरोजगारी आपातकाल है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, ” बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं, और बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी? केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है।”

Rahul Gandhi ने किया ट्वीट

गौरतलब है कि NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि 2020 में बेरोजगारी के कारण 3,548 लोगों की खुदकुशी के चलते मौत हुई। साल 2020 में खुदकुशी करने वाले लोगों की कुल संख्या 1.53 लाख थी, जो 2019 में 1.39 लाख थी।

See the source image

अपने उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि 2018 और 2020 के बीच दिवालियापन या कर्ज के चलते खुदकुशी से 16,091 की मौत हुई। 2018 में यह संख्या 4,970, 2019 में 5,908 और 2020 में 5,213 थी। NCRB के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में बेरोजगारी के कारण सबसे अधिक खुदकुशी के मामले कर्नाटक (720), उसके बाद महाराष्ट्र (625), तमिलनाडु (336), असम (234), और उत्तर प्रदेश (227) में सामने आए।

Chhattisgarh News Farmers Committed Suicide
Farmers Committed Suicide

खुदकुशी के मामले में महाराष्ट्र, जहां हर साल सबसे अधिक किसान आत्महत्या करते हैं, 2020 में यह दिवालियापन या कर्ज के कारण 1,341 मौतों के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसके बाद कर्नाटक (1,025), तेलंगाना (947), आंध्र प्रदेश (782) और तमिलनाडु (524) का नंबर आता है। तमिलनाडु को छोड़कर अन्य राज्यों में आमतौर पर सबसे अधिक किसान खुदकुशी करते हैं।

10-year-old son commits suicide after mother refuses to watch TV

NCRB के आंकड़ों के अनुसार, पिछले कई सालों में बेरोजगारी के चलते खुदकुशी बढ़ रही हैं। 2019 में यह संख्या 2,851 थी, 2018 में 2,741, 2017 में 2,404, 2016 में 2,298, 2015 में 2,723, और 2014 में 2,207 थी।

इस तरह साल 2018 से 2020 के बीच बेरोजगारी के कारण कुल 9,140 लोगों ने खुदकुशी की। बेराजगारी और कर्ज के चलते खुदकुशी करने वालों की बात की जाए तो इन तीन सालों में 25,231 लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित खबरें…

Rahul Gandhi बोले- “मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, उनके अहंकार पर मुझे हंसी आती है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here