भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर गलत बयानी करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिये। शाह ने राफेल विमान सौदे को लेकर उच्चतम न्यायालय के आये फैसले के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी को देश और सेना से माफी मांगनी चाहिये। उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत हुयी है और गांधी की हार हुयी है।
#Rafale पर #BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस #RafaleDeal #RafaleScam #RafaleVerdict #RahulGandhi #NarendraModi #SupremeCourt pic.twitter.com/MMSKlBexpz
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) December 14, 2018
उन्होंने सवाल किया कि गांधी को राफेल विमान सौदे की जानकारी के स्त्रोत को बताना चाहिये। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन शासन के दौरान 2007 से 2017 के दौरान फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदा क्यों नहीं हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कमीशन को लेकर विमान सौदा नहीं हो सका।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चौकीदार के डर से कांग्रेस की ओर से चोर- चोर का नारा लगाया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि इस सौदे को लेकर गांधी इतने सजग थे तो न्यायालय में याचिकाकर्ता क्यों नहीं बने।
-साभार, ईएनसी टाईम्स