आज सोशल मीडिया और बाद में मेन स्ट्रीम मीडिया में अचानक से एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां दिल्ली के विवेक विहार थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठी हुई थी। इस वीडियो में एसएचओ समेत अन्य पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं जो हाथ जोड़कर राधे मां की भक्ति कर रहे थे।
पुलिस वालों की वर्दी के ऊपर मातारानी की चुनरी भी डाल रखी थी। एसएचओ के मेज पर गुलाब की पंखुड़ियां फैली हैं, जिसे राधे मां के स्वागत में फैलाई गईं थी। कई पुलिसकर्मियों ने बकायदा चरण स्पर्श कर राधे मां का आशीर्वाद भी लिया।
हालांकि यह मामला पुलिस उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आते ही एसएचओ सहित 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीसीपी शहादरा इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एसएचओ का व्यवहार आपत्तिजनक है।
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। आरोप सही पाए जाने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। वहीं जॉइंट सीपी रवींद्र यादव ने कहा है कि मामले की जांच डीसीपी शहादरा द्वारा की जा रही है।