ड्रग्स के नशें में डूबे पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों में गुस्सा जमकर देखने को मिल रहा है पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबों के भागीवंदर गांव में एक ऐसा ही मामला देखने और सुनने में आया है। भागीवंदर गांव निवासी विनोद कुमार(25) नाम का एक शख्स हाल ही में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट के मामले में सजा काटकर अपने गांव आया था। लेकिन गुस्साए कुछ ग्रामीणों ने अचानक से विनोद को चारों तरफ से घेर लिया और जब तक विनोद हालात को भांप पाता गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी। इस बात का अंदेशा लगाया जा सकता है कि ग्रामीणों का गुस्सा कुछ इस कदर बढ़ चुका था कि पिटाई के दौरान उन्होंने विनोद के हाथ-पैर को क्षत-विक्षत कर दिया। मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने इस निर्मम परिदृष्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां विनोद अधमरे हालत में पड़ा मिला। पुलिस टीम ने एंबुलेंस मुहैया करा उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करवाया लेकिन उपचार के दौरान ही पीड़ित ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ 302, 305 के तहत हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
एसपी भूपिंद्र सिंह का बयान…
एसपी भूपिंद्र सिंह ने कहा,’गुरुवार को थाना तलवंडी साबों में फोन आया कि भागीवंदर गांव के धर्मशाला के पास ड्रग्स तस्कर विनोद कुमार को ग्रामीणों द्वारा अधमरा कर फेंक दिया गया है।‘ जब पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची तो पीड़ित को अधमरा देख उसको उपचार के लिए तलवंड़ी साबो अस्पताल ले गई। लेकिन इस घटना की जानकारी जब गांव के सरपंच चरनजीत कौर और युवा नेता मनदीप कौर को हुई तो उन्होंने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।