Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी सरकार पर अपने बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सरकार से पूछा है कि आपके पास कोई और काम नहीं है क्या ? बता दें कि यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में विपक्ष मौजूदा सरकार को हर तरफ से घेरने का प्रयास कर रहा है।

Priyanka Gandhi ने Akhilesh yadav का किया समर्थन
Priyanka Gandhi: दरअसल, मीडिया कर्मियों ने फोन टैपिंग और इनकम टैक्स विभाग के छापों को लेकर प्रियंका गांधी से सवाल किया था। जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘फोन टैपिंग छोड़िए मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं। वहीं प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव के BJP पर फोन टैपिंग के आरोपों का समर्थन किया है। बकौल प्रियंका सरकार के पास और कोई काम नहीं है।
Priyanka Gandhi बोलीं- विपक्षी नेताओं को सता रही है सरकार
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि काम करने की बजाय यह सरकार कमरे में बैठकर विपक्षी दलों के फोन टैप कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार विपक्षी नेताओं को बहुत सता रही है। सरकार हमारे निजता के अधिकार का हनन कर रही है।
Akhilesh Yadav के आरोप पर Yogi Adityanath का पलटवार
गौरतलब है कि अखिलेश यादव की तरफ से लगाए गए फोन टैपिंग के आरोप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार किया है। मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ‘उनकी तरफ से यह कृत्य किए जाते होंगे तो उन्हें यही लगता होगा’। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर पांच साल में आपकी संपत्ति 200 गुना बढ़ गई, इसको आप स्वीकार क्यों नहीं कर रहे? उन्होंने कहा कि इनकी बौखलाहट में ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ जैसी बात है। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है। वहीं आरोपों का दौर भी जारी है।
यह भी पढ़ें:
Journalists के सवाल पर भड़के Rahul Gandhi, कहा- सरकार की दलाली मत करो