राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, “नववर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि यह नववर्ष हमारे परिवार, देश और पूरे विश्व में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए तथा हमें देश के विकास और प्रगति के प्रयासों में एकजुट होने के लिए प्रेरित करे”
नव वर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएंl मैं कामना करता हूँ कि यह नव वर्ष, हमारे परिवार, देश और पूरे विश्व में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए तथा हमें देश के विकास और प्रगति के प्रयासों में एकजुट होने के लिए प्रेरित करे — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2019
मोदी ने अपने संदेश में कहा, “ सभी को 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं! सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें। मैं दुआ करता हूं कि 2019 में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों।”
Wishing everyone a joyous 2019!
May everyone be happy and healthy. I pray that all your wishes are fulfilled in 2019.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2019
राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा पूरे देश को, 2019 की बहुत शुभकामनाएँ। मेरी ख़्वाहिश है कि नया साल देश के लिए, किसानों और युवाओं के लिए, व्यापारियों, छोटे दुकानदारों के लिए, माताओ-बहनो के लिए, बहुत अच्छा होगा। आप सबको बहुत-बहुत प्यार।
पूरे देश को, 2019 की बहुत शुभकामनाएँ।
मेरी ख़्वाहिश है कि नया साल देश के लिए, किसानों और युवाओं के लिए, व्यापारियों, छोटे दुकानदारों के लिए, माताओ-बहनो के लिए, बहुत अच्छा होगा।
अाप सबको बहुत-बहुत प्यार। #HappyNewYear2019 pic.twitter.com/IZgDcFEYAQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 1, 2019
The New Year brings with itself renewed hope and 365 opportunities to rise and shine as we continue to march towards a New India. Wishing everyone good health and happiness. Happy 2019! pic.twitter.com/4ZVaamEjS4
— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 1, 2019