Jeevan Raksha Padak Awards: बुधवार को हमारे देश का 73वां गणतंत्र दिवस है और हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के कर्मियों को वीरता के लिए सम्मानित किया जाता है। बहादुरी और विशिष्ट सेवाओं के लिए इन कर्मियों को राष्ट्रपति पदक के साथ-साथ अग्निशमन पदक भी प्रदान किया जाता है।

गणतंत्र दिवस, 2022 के अवसर पर 42 कर्मियों को अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें से वीरता के लिए राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक से 1 कर्मी को और शौर्य के लिए अग्निशमन सेवा पदक से 2 कर्मियों को सम्मानित किया गया है। वहीं स्पेशल सर्विस के लिए राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक से 9 कर्मियों को और सराहनीय सेवा के लिए 30 कर्मियों को सम्मान दिया गया है।
इसके साथ ही गणतंत्र दिवस, 2022 के अवसर पर 25 कर्मियों/स्वयंसेवकों को होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक से भी सम्मानित किया गया है। इनमें से विशिष्ट सेवा के लिए 2 कर्मियों को राष्ट्रपति होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक प्रदान किया गया है। वहीं, सराहनीय सेवा के लिए होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक से 23 कर्मियों को सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रपति ने दी Jeevan Raksha Padak Awards को मंजूरी

राष्ट्रपति कोविंद ने 51 व्यक्तियों को Jeevan Raksha Padak Awards -2021 प्रदान करने की मंजूरी दे दी है, जिसमें 6सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, 16 उत्तम जीवन रक्षा पदक और 29 जीवन रक्षा पदक शामिल हैं। पांच पुरस्कार विजेता मरणोपरांत हैं।
Jeevan Raksha Padak Awards: Sarvottam Jeevan Raksha Padak के विजेता
- श्री सरथ आर आर (मरणोपरांत), केरल
- श्री जतिन कुमार (मरणोपरांत), उत्तर प्रदेश
- श्री रामअवतार गोडारा (मरणोपरांत), राजस्थान
- श्री ज्ञान चंद (मरणोपरांत), रेल मंत्रालय
- श्री अमित कुमार भोवाल (मरणोपरांत), पश्चिम बंगाल
- श्री अनिल कुमार, रेल मंत्रालय
Jeevan Raksha Padak Awards: Uttam Jeevan Raksha Padak के विजेता
- श्री जगदीशभाई दानाभाई मकवाना, गुजरात
- श्री दीपक कुमार यादव, भारतीय तटरक्षक, रक्षा मंत्रालय
- श्री धर्मेंद्र, भारतीय तटरक्षक, रक्षा मंत्रालय
- श्री मोनू कुमार, भारतीय तटरक्षक, रक्षा मंत्रालय
- मास्टर अल्फास बावु, केरल
- श्री कृष्णन कुंडथिल, केरल
- कुमारी मयूखा वी., केरल
- मास्टर मोहम्मद अदनानमोहियुद्दीन, केरल
- श्री कुर्मीदुर्गानंद इंद्रभूषण, भारतीय वायु सेना, रक्षा मंत्रालय
- श्री दिनकर तिवारी, रेल मंत्रालय
- श्री त्रिदीप पॉल, रेल मंत्रालय
- श्री राजबीर सिंह, रेल मंत्रालय
- श्री संजीत कुमार राम, रेल मंत्रालय
- श्री जहीर अहमद, आईटीबीपी
- श्री मो. हुसैन, आईटीबीपी
- श्री शौकत अली, आईटीबी
Jeevan Raksha Padak Awards: Jeevan Raksha Padak के विजेता
- श्री जी. संजय कुमार, आंध्र प्रदेश
- श्री टी. वेंकट सुब्बैया, आंध्र प्रदेश
- श्री निर्जोगी गणेश कुमार, आंध्र प्रदेश
- श्री बंती कुमार भारती, भारतीय तटरक्षक, रक्षा मंत्रालय
- श्री बोंगू नरसिम्हा राव, रेल मंत्रालय
- श्री अजय कुमार, बीएसएफ
- श्री बी. लाल चुआनवमा, बीएसएफ
- श्री अभिलाष के., सीआईएसएफ
- श्री अजेश एस, सीआईएसएफ
- श्री लेखा पुजारी, सीआईएसएफ
- श्री जितेंद्र कुमार, सीआईएसएफ
- श्री जोशी जोसेफ, सीआईएसएफ
- श्री कुमार ब्याल्याल, सीआईएसएफ
- श्री मुरलीधरन पी., सीआईएसएफ
- श्री नितिन शाह, सीआईएसएफ
- श्री पिंकू उरांव, सीआईएसएफ
- श्री रिजिनराज के., सीआईएसएफ
- श्री संबथ ए, सीआईएसएफ
- श्री संदीप यादव, सीआईएसएफ
- श्री संजय एस.पी., सीआईएसएफ
- श्री शिनोज सी., सीआईएसएफ
- श्री शुभेंदु विक्रम सिंह, सीआईएसएफ
- श्री प्रवीण अशोक पवार, सीआईएसएफ
- श्री अशफाक मोहम्मद, सीआईएसएफ
- श्री प्रदीप सिंह, आईटीबीपी
- श्री सतवीर सिंह, आईटीबीपी
- श्री विजय सिंह, आईटीबीपी
- श्री विमल चंद शाह, आईटीबीपी
- श्री विनोद लाल, आईटीबीपी
यह भी पढ़ें:
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए कैसे खरीदें टिकट? यहां पढ़ें पूरी जानकारी