26 किसानों को इजराइल भेजने के मुद्दे को विपक्ष ने रघुवर सरकार को आड़े हाथ लिया है। विपक्ष का कहना है कि प्रदेश में सूखे की स्थिति है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसे में सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किसानों की इजरायल यात्रा करवाने में लगी हुई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि मुख्यमंत्री भी कई देश घूम कर आए हैं, जिसका कोई फायदा राज्य को नहीं मिला है।

कांग्रेस ने भी किसानों की इस यात्रा को लेकर रघुवर सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए किसानों की इस यात्रा में कृषि मंत्री के शामिल नहीं होने पर दुख जाहिर किया। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा कि कृषि मंत्री ने इसी बहाने विदेश घूमने की योजना बनाई थी, लेकिन उनके दिल के अरमां आंसुओं में बह गए।

विपक्ष किसानों को इजराइल दौरे के बहाने सरकार पर हमलावर हुई। विपक्ष ने जहां सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया तो साथ ही कृषि मंत्री पर भी निशाना साधा। ऐसे में ये साफ है कि विपक्ष किसी भी मुद्दे पर सरकार को राहत देने के मूड में नहीं है।