PM Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक (PM Security Breach) के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गयी है। सुप्रीम कोर्ट के वकील नीरज कुमार ने याचिका में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है।
PM Security Breach में दायर याचिका में क्या कहा गया है?

इसके अलावा पूरे मामले की जांच NIA से आतंकवाद के आधार पर किए जाने की मांग की गयी है। साथ ही सुरक्षा चूक को लेकर पंजाब पुलिस की भूमिका की भी जांच की मांग की गई है।

वहीं, सूत्रों के मुताबिक CJI के दफ्तर से यह जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित होने वाली कमेटी के लिए किसी रिटायर जज का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। जिसकी वजह यह है कि किसी भी पूर्व जज को समिति में नियुक्त करने से पहले उनकी सहमति लेनी पड़ती है। इसलिए नाम तय होने में समय लग रहा है।

इसी वजह से कोर्ट का विस्तृत आदेश अभी तक नहीं आ सका है। जानकारी के मुताबिक आज रात तक नाम तय हो पाने की संभावना भी कम ही है।
संबंधित खबरें…