प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली से मध्यप्रदेश के भोपाल पहुंच गए है। पीएम मोदी का भव्य स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। पीएम मोदी ने राजगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया और कई योजनाओं का लोकार्पण किया।
आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। मैं भारत माता के इस सपूत को सादर नमन करता हूँ। उनका विजन आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। pic.twitter.com/1Dbd4wnFp1
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2018
उन्होनें कहा कि आज देश के महान सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। कश्मीर में उनकी मृत्यु हुई थी। आज इस अवसर पर मैं उनको नमन करता हूं और आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज 4 हज़ार करोड़ रुपए की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के साथ-साथ पानी की 3 बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने का अवसर मिला।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2018
मैं इन परियोजनाओं से जुड़े हर व्यक्ति को नमन करता हूँ। pic.twitter.com/pCfBiwnTIQ
पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज चार हज़ार करोड़ रुपये की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के साथ-साथ पानी की तीन बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने का अवसर मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन सिंचाई परियोजनाओं से जुड़े हर व्यक्ति को, अपने सिर पर ईंट उठाने वाले को, तसला उठाने वाले को, फावड़ा चलाने वाले को, छोटी-छोटी मशीनों से लेकर बड़े-बड़े यंत्र चलाने वाले को मैं नमन करता हूं। गर्मी हो या बरसात, राष्ट्र निर्माण के जिस पुण्य कार्य में वो जुटे हैं, वो अतुलनीय है।
इतनी बड़ी संख्या में आपका आना इस बात की गवाही दे रहा है कि सरकार पर, उसकी नीतियों पर आपका कितना विश्वास है। जो लोग देश में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं, वो जमीनी सच्चाई से किस तरह कट चुके हैं, आप इसकी साक्षात तस्वीर हैं : पीएम मोदी #PMInMadhyaPradesh pic.twitter.com/PrannTEUxK
— BJP (@BJP4India) June 23, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आपका यहां आना इस बात की गवाही दे रहा है कि सरकार पर, उसकी नीतियों पर आपका कितना भरोसा है। जो लोग देश में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं, वो जमीनी सच्चाई से किस तरह कट चुके हैं, आप इसकी साक्षात तस्वीर हैं।
पिछले चार वर्षों में केंद्र सरकार ने और बीते 13 वर्षो में शिवराज जी के नेतृत्व में यहां की बीजेपी सरकार ने गरीबों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और किसानों को सशक्त करने का उत्तम काम किया है। pic.twitter.com/X30TBevmfA
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज जी के शासन में मध्य प्रदेश ने विकास की नई गाथा लिखी है। पिछले चार वर्षों में केंद्र सरकार ने और बीते 13 वर्षो में शिवराज जी के नेतृत्व में यहां की बीजेपी सरकार ने गरीबों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और किसानों को सशक्त करने का उत्तम काम किया है। आज यहां मोहनपुरा में सिंचाई परियोजना का लोकार्पण और तीन वॉटर सप्लाई स्कीमों पर काम शुरू होना, इसी कड़ी का एक हिस्सा है। ये परियोजना राजगढ़ ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की भी बड़ी परियोजनाओं में से एक है।
राजगढ़ जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, पोषण, जल संरक्षण हो या कृषि, हर क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आएगी। pic.twitter.com/RRlq8C2AHb
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2018
उन्होंने कहा कि राजगढ़ जिला पिछड़े होने की अपनी पहचान को छोड़ने जा रहा है। सरकार ने इसे आकांक्षी जिलों के तौर पर विकसित करने का फैसला लिया है। आपके जिले में अब स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, पोषण, जल संरक्षण, कृषि जैसे विषयों पर और तेजी से काम किया जाएगा।
मोदी ने कहा कि सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि आने वाले समय में आकांक्षी जिलों के हर गांव में, सभी के पास गैस कनेक्शन हो, हर घर में बिजली कनेक्शन हो, जनधन योजना के तहत सभी के पास बैंक खाते हों, सभी को सुरक्षा बीमा का कवच मिला हो, हर गर्भवती महिला और बच्चे का टीकाकरण हो। अब तक देश में 4 करोड़ गरीब माताओं-बहनों की रसोई में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश में भी अब तक लगभग 40 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।
ये देश का दुर्भाग्य रहा है कि एक परिवार का महिमामंडन करने के लिए देश के अनेक सपूतों को और उनके योगदानों को छोटा कर दिया गया और उनको भुला देने का भरपूर प्रयास किया गया : पीएम मोदी #PMInMadhyaPradesh
— BJP (@BJP4India) June 23, 2018
उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि यह इस देश का दुर्भाग्य है कि एक परिवार को महिमा मंडन करने के चक्कर में अनेक सपूतों के बलिदान और योगदान को नजरअंदाज कर दिया गया।