प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद रैली को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने राजस्थान को 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 13 परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं। इन लाभार्थियों में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं।
सॉइल हेल्थ कार्ड की योजना राजस्थान से ही शुरू हुई थी। आज ये भी बहुत सुखद संयोग है कि जब सरकार ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को, लागत का डेढ़ गुना करने का अपना वादा पूरा किया है, तो भी सबसे पहले मुझे राजस्थान आने का ही अवसर मिला है। pic.twitter.com/4M01jb2OWe
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि ये सुखद संयोग है जब सरकार ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत का डेढ़ गुना करने का अपना वादा पूरा किया है तो भी सबसे पहले मुझे अपना पहला सार्वजनिक कार्यक्रम राजस्थान में करने का अवसर मिला है। इसके साथ ही किसानों की आय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का है।
राजस्थान शक्ति, शौर्य और भक्ति की भूमि है। मैं राजस्थान के लोगों को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूँ। pic.twitter.com/kO4IXARiD9
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2018
पीएम मोदी ने राजस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान में शक्ति और भक्ति का संगम है, महाराणा प्रताप के साहस, महाराजा सूरजमल के शौर्य, भामाशाह के समर्पण, पन्नाधाय के त्याग, मीराबाई की भक्ति, हाड़ी रानी के बलिदान, अमृता देवी की गाथाएं यहां के जन-जीवन का हिस्सा है ।
4 वर्ष पहले राजस्थान की स्थिति क्या थी, सब जानते हैं। निरंतर प्रयासों के बाद राजस्थान के विकास को गति मिली है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राजस्थान की प्रगति के लिए लगातार काम कर रहे हैं। pic.twitter.com/5iiUhG38NV
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2018
उन्होंने कहा कि 4 वर्ष पहले राजस्थान की स्थिति क्या थी, सब जानते हैं। निरंतर प्रयासों के बाद राजस्थान के विकास को गति मिली है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राजस्थान की प्रगति के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
चाहे स्वच्छ भारत मिशन हो या मुद्रा, उज्जवला हो या प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्थान के गरीब से गरीब तबकों को विकास का लाभ मिल रहा है। pic.twitter.com/y09GFR2ndF
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि चाहे स्वच्छ भारत मिशन हो या मुद्रा, उज्जवला हो या प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्थान के गरीब से गरीब तबकों को विकास का लाभ मिल रहा है।
कांग्रेस को आजकल कुछ लोग ‘Bail Gaadi’ बोलने लगे हैं क्योंकि आजकल कांग्रेस के करीब-करीब सभी दिग्गज नेता बेल यानि जमानत पर हैं : पीएम मोदी #PadharoMharePM pic.twitter.com/SjRtmhuw0r
— BJP (@BJP4India) July 7, 2018
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को आजकल कुछ लोग ‘Bail Gaadi’ बोलने लगे हैं क्योंकि आजकल कांग्रेस के करीब-करीब सभी दिग्गज नेता बेल यानि जमानत पर हैं।