PM Modi Road Show: पीएम के रोड शो से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान एक शख्स भागते हुए उनके करीब आ गया। हालांकि ऐसा होने पर तुरंत पीएम के करीब खड़े सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और दूर किया। घटना के बाद पुलिस का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।
दरअसल रोड शो के दौरान पीएम कार के दरवाजे पर खड़े रहते हैं। तभी शख्स माला लेकर उनके करीब पहुंच जाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स पीएम को माला पहनाने के लिए उनके करीब आता है। वह पीएम को माला पहनाने के लिए घेरा तक तोड़ देता है। लेकिन तभी कमांडर उसे रोक लेते हैं। हालांकि शख्स की ऐसी हरकत करने के बाद भी पीएम उसके हाथ से माला ले लेते हैं। वह शख्स की माला को स्वीकार करते हैं।
बता दें कि कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी को देखते हुए खुद पीएम मोदी मिशन कर्नाटक में जुटे हुए हैं। पीएम यहां राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करने आए हैं। कार्यक्रम की शुरूआत के पहले पीएम ने रोड शो निकाला है। जिसमें भारी संख्या में लोग जुटे हैं।
संबंधित खबरें: