PM Modi आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 1,470 करोड़ रुपये की लागत से बने बिलासपुर एम्स का उद्घाटन किया। एम्स के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरा समारोह में भी भाग लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 3,650 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए चुनावी राज्य का दौरा कर रहे हैं। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 5 से 11 अक्टूबर तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य समारोह में भाग लेंगे।
पीएम मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 8 वर्षों में देश अब पुरानी सोच को पीछे छोड़कर नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं यहां आता था तो देखता था यहां एक विश्वविद्यालय से गुजारा होता था। गंभीर बीमारियों, शिक्षा या रोजगार के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली जाना हिमाचल के लिए मजबूरी बन गया था। आज हिमाचल में IIT भी है और AIIMS भी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर को आज शिक्षा और स्वास्थ्य का डबल उपहार मिला है। आज यह सब जो बना है यह आपके वोट की ताकत है।
मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला रखेंगे PM Modi
अन्य विकास परियोजनाओं के अलावा, पीएम मोदी पिंजौर से नालागढ़ तक NH-105 को फोर लेन करने के लिए 1,690 करोड़ रुपये से अधिक की 31 किलोमीटर लंबी परियोजना की आधारशिला रखेंगे। मोदी नालागढ़ में करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला भी रखेंगे।

247 एकड़ में फैला है विलासपुर एम्स
बता दें कि एम्स, बिलासपुर, 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, एक अत्याधुनिक अस्पताल है जिसमें 18 स्पेशलिटी और 17 सुपर-स्पेशियलिटी विभाग, 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 750 बेड हैं। इस अस्पताल के आईसीयू में 64 बेड भी हैं।
247 एकड़ में फैला यह अस्पताल 24 घंटे आपातकालीन और डायलिसिस सुविधाओं, अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीनों से लैस है। इसमें एक जन औषधि केंद्र और 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक भी है। पीएम मोदी ने अक्टूबर 2017 में AIIMS की आधारशिला रखी थी और इसे केंद्र की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें:
- एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए PM Modi ने रोक दिया अपना काफिला, देखें VIDEO
- National Games 2022: PM Modi ने गुजरात से किया राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, बोले जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया
- PM Care Fund Trustee: रतन टाटा बनाए गए PM Cares Fund के ट्रस्टी, PM Modi ने सौंपी अहम जिम्मेदारी