
PM Modi In Telangana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर हैं। PM Modi हैदराबाद में Indian School Of Business के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां पहुंचे लोगों को संबोधित किया।
“परिवारवाद पार्टियों से मुक्ति एक संकल्प है”
PM Modi ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “दशकों तक चले तेलंगाना आंदोलन में हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया था। ये बलिदान तेलंगाना के भविष्य के लिए था, ये बलिदान तेलंगाना की आन-बान-शान के लिए था। तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि कोई एक परिवार तेलंगाना के विकास के सपनों को लगातार कुचलता रहे।”
उन्होंने आगे कहा, “परिवारवाद की वजह से देश के युवाओं को, देश की प्रतिभाओं को राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता। परिवारवाद उनके हर सपनों को कुचलता है, उनके लिए हर दरवाजा बंद करता है। इसलिए, आज 21वीं सदी के भारत के लिए परिवारवाद से मुक्ति, परिवारवादी पार्टियों से मुक्ति एक संकल्प भी है।”
PM Modi ने कहा परिवारवाद की वजह से नहीं हो पा रहा विकास
PM Modi ने कहा “तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां सत्ता में आती हैं, तो कैसे उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं। तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपना विकास करती हैं, अपने परिवार के लोगों की तिजोरियां भरती हैं। जहां-जहां परिवारवादी पार्टियां हटी हैं, वहां-वहां विकास के रास्ते भी खुले हैं। अब इस अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी तेलंगाना की है।”
“तेलंगाना में अब भाजपा तय है”
PM Modi ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “आज के इस युग में भी जो लोग अंधविश्वास के गुलाम बने हुए हैं, वो अपने अंधविश्वास में किसी का भी नुकसान कर सकते हैं। ये अंधविश्वासी लोग तेलंगाना के सामर्थ्य के साथ कभी न्याय नहीं कर सकते। भाजपा ने पिछले 8 सालों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ देश की निरंतर सेवा की है। गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी, हमारी माताएं बहनें, हमारे अंत्योदय के सारे साथी, उनका उत्कर्ष भाजपा की आस्था है।
पिछले दिनों अलग-अलग चुनावों में भाजपा की जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तेलंगाना में अब लोगों ने मन बना लिया है। तेलंगाना में अब बदलाव पक्का है। तेलंगाना में अब भाजपा तय है।”
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा “स्टार्टअप ईकोसिस्टम”
“21वीं सदी का नया भारत ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के सपनों को लेकर आगे बढ़ रहा है। हमारे स्टार्टअप्स आज पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। आज हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ‘Startup Ecosystem’ हैं। अभी कुछ दिन पहले ही, भारत का सौंवां यूनिकॉर्न हमारे सामने आया है।”
PM Modi ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई
जनता का संबोधन करते हुए PM Modi ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी और कहा, “अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले लोगों से हमें तेलंगाना को भी बचाना है। मैं तेलंगाना की इस धरती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी को भी बधाई देता हूं। उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वो चले गए। आज वो दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं।”
“तेलंगाना के युवाओं की क्षमता के बिना ये बात कभी पूरी नहीं हो सकती”
PM Modi ने कहा “बात जब टेक्नोलॉजी की हो तो तेलंगाना और यहां के युवाओं की क्षमता के बिना ये बात कभी पूरी नहीं हो सकती। इन क्षमताओं के पूरे इस्तेमाल के लिए तेलंगाना को एक प्रोग्रेसिव और ईमानदार सरकार की आवश्यकता है। ये सरकार केवल भाजपा ही दे सकती है। आज हम एक बार फिर से दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं। हमारी इस ग्रोथ स्टोरी में सबसे बड़ी भूमिका है टेक्नोलॉजी की और टेक्नोलॉजी का नेतृत्व हमारे युवा साथी कर रहे हैं।”
“मैं आप सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि हमें पूरी मेहनत करनी है। हमें तेलंगाना की जनता की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी है। मुझे पूरे विश्वास है कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता इसी उत्साह और समर्पण के साथ आगे भी कार्य करता रहेगा।”
संबंधित खबरें: