PM Modi: चुनावी राज्य गुजरात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए। दरअसल, पीएम ‘उत्कर्ष समारोह’में भाग ले रहे थे। बातचीत के दौरान पीएम मोदी एक बेटी की संवेदना भरी बातें सुनकर भावुक हो गए। पीएम मोदी का गला भर आया…। कुछ देर तक पीएम कुछ भी नहीं बोल पाए।
अयूब पटेल से बातचीत कर रहे थे PM Modi
दरअसल, पीएम मोदी अयूब पटेल नाम के एक लाभार्थी से बात कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने उस आदमी, अयूब पटेल से पूछा कि क्या वह अपनी बेटियों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। माइक्रोफोन में बात कर रहे व्यक्ति ने कहा कि उनकी तीनों बेटियां स्कूल में पढ़ रही हैं और उनमें से दो को सरकारी छात्रवृत्ति भी मिल रही है।

PM Modi ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बेटी जो 12वीं कक्षा में है, डॉक्टर बनना चाहती है। इसके बाद पीएम ने अयूब की बेटी से भी बात की। पीएम ने अयूब की बेटी से पूछा कि आप डॉक्टर क्यों बनना चाहती हैं? लड़की ने कहा कि पापा की हालत को देखते हुए उसे डॉक्टर बनने की प्रेरणा मिली है। इसके बाद पीएम भावुक नजर आए। हालांकि, पीएम ने अयूब पटेल को कहा कि बेटी के सपने को पूरा करने के लिए किसी मदद की जरुरत है तो बताएं।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हुए शामिल
गौरतलब है कि उत्कर्ष समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल थे। इस बात की जानकारी पाएमओं ने दी है। कार्यक्रम जिले में गुजरात सरकार की चार प्रमुख योजनाओं की 100 फीसदी संतृप्त को चिह्नित करेगा। ताकि जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जा सके।
संबंधित खबरें…
- PM Modi का कांग्रेस पर निशाना, ”अब किसी भी प्रधानमंत्री को यह नहीं कहना पड़ेगा कि वह एक रुपया भेजते हैं, लेकिन केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं”
- PM Modi In Germany: “भारत माता की जय” नारे के साथ जर्मनी में हुआ पीएम मोदी का स्वागत, बच्चों से की खास मुलाकात
- CM और हाईकोर्ट के जजों के संयुक्त सम्मेलन में बोले PM Modi- न्यायिक प्रणाली का हो डिजिटलाइजेशन, तुरंत मिले न्याय