प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को यूपी के सभी सांसदों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सांसदों को अपने घर बुलाकर चाय पर चर्चा कर उनके काम की सराहना की। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सांसदों को कई अहम निर्देश दिए। इस बैठक में अमित शाह भी शामिल हुए।
मोदी ने बैठक में सांसदो से कहा कि सुशासन ही हमारा मूलमंत्र है। जिसके लिए हमने मेहनत की है और इसे बनाकर रखना है।उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सांसद बिना वजह पुलिस पर दबाव न बनाएं। उन्हें अपने तरीके से काम करने दें और अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से भी दूर रहने की सलाह दी।
पीएम मोदी ने सखत शब्दों में कहा कि जो गलत काम करेगा उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। इधर,यूपी के सभी मंत्रियों ने आज कार्यभार संभाल लिया है।यह बैठक पीएम मोदी ने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर रखी थी।