PM Modi ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, कहा-भारत को NCC कैडेटों के दृढ़ संकल्प और सेवा की भावना पर गर्व है

पिछले साल की रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कैडेटों की सराहना करते हुए कहा था कि एनसीसी में पीएम को जो प्रशिक्षण और शिक्षा मिली है, उससे उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में बहुत ताकत मिली है।

0
93
PM Modi ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का
PM Modi ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का

NCC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया है। वसुधैव कुटुम्बकम की सच्ची भारतीय भावना में, 19 विदेशी देशों के 196 अधिकारियों और कैडेटों को समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया था। बता दें कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) इस वर्ष अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है।

करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC रैली को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में NCC भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन वर्षों में NCC का जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं। पीएम ने आगे कहा, “जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे। आज का भारत भी अपने सभी युवा साथियों को वो मंच देने का प्रयास कर रहा है जो आपके सपने को पूरा कर सके।

download 2023 01 28T195629.418
NCC के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में PM मोदी

पिछले साल पीएम ने ये कहा था

पिछले साल की रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कैडेटों की सराहना करते हुए कहा था कि एनसीसी में पीएम को जो प्रशिक्षण और शिक्षा मिली है, उससे उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में बहुत ताकत मिली है। पीएम मोदी ने कहा था, ‘हमारी कोशिश होनी चाहिए कि एनसीसी में ज्यादा से ज्यादा लड़कियां शामिल हों।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आपके प्रयास और संकल्प और उन संकल्पों की पूर्ति भारत की उपलब्धि और सफलता होगी।”
प्रधानमंत्री ने कैडेट्स को देश के सामूहिक प्रयासों को नई ऊर्जा देने का काम कर रहे Self4Society पोर्टल से जुड़ने को कहा था। पोर्टल से 7 हजार से अधिक संगठन और 2.25 लाख लोग जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here