Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट में कई नए चेहरों के शामिल होने की संभावना है। सीनेट चैयरमेन साजिद संजरानी समेत 34 मंत्री आज शपथ लेंगे। शहबाज की कैबिनेट में रियाज पीरजादा, मुर्तजा जावेद अब्बासी, आजम नजीर तरार, खुर्शीद शाह, नवीम कमर, शेरी रहमान शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा कादिर पटेल,शाजिया मुर्री, मुर्तजा महमूद, साजिद हुसैन को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके अलावा पीपीपी की हिना रब्बानी खार, मुस्तफा नवाज खोखर को भी मंत्री बनाया जा सकता है। पीएमएल-क्यू के नेता तारिक बसीर चीमा को भी कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद है।
Pakistan के 23 वें पीएम बने शहबाज शरीफ
पाकिस्तान में इसी महीने इमरान खान अपनी सत्ता से हाथ धो बैठे थे।विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। काफी जद्दोजहद और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद इस पर वोटिंग हो पाई थी। जिसमें इमरान खान हार गए।इसके बाद विपक्ष का चेहरा रहे शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के 23वें पीएम पद की शपथ ली। हालांकि, अभी तक उन्होंने कैबिनेट का ऐलान नहीं किया था।
Pakistan: कैबिनेट में इन चेहरों को मिल सकती है जगह
शहबाज शरीफ की कैबिनेट में ख्वाजा आसिफ, अहसान इकबाल, राना सनाउल्लाह, अयाज सादिक, रानत नवीर, खुर्रम दस्तगीर, सदर रफीक, जावेद लतीफ शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा कादिर पटेल, शाजिया मुर्री, मुर्तजा महमूद, साजिद हुसैन, एहसानुर रहमान, आबिद हुसैन, JUI-F के असद महमूद, अब्दुल वासी, मुफ्ती अब्दुल शकूर, तल्हा महमूद कैबिनेट में शामिल होंगे। MQM के अनिमुल हक और फैसल सब्जवारी, जमूरी वतन पार्टी के शहजैन बुग्ती भी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं।
संबंधित खबरें