Opposition Meeting: विपक्षी दलों के ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन की मुंबई बैठक के दूसरे दिन एक बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें, अलायंस की ओर से 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। बैठक को लेकर यह भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि विपक्ष सितंबर के तीसरे हफ्ते में रैली कर सकता है। वहीं, सीटों के बंटवारे को लेकर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है।

Opposition Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन की बनी 13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी
इंडिया गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन हो गया है। इस कमेटी में केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, स्टालिन, संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्डा, जावेद खान, लल्लन सिंह, हेमेंत सोरेन, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती का नाम शामिल है।

‘PM मोदी के डर से एक साथ आए विपक्षी दल’-एकनाथ शिंदे
इंडिया गठबंधन की बैठक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह (INDIA गठबंधन) एक टोली है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ये पहले भी एकत्रित हुए थे और अब भी PM मोदी के डर से ये एकत्रित हो रहे हैं।”
यह भी पढ़ें…