यूं तो ऑपेरशन ब्लू स्टार के आज पूरे 33 साल हो चुके हैं।  फिर भी आज स्वर्ण मंदिर में वहीं नारे लगे जो आज से 33 साल पहले लगे थे, यानी ‘खालिस्तान जिंदाबाद।’ आज सुबह पंजाब के अमृतसर में  ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की बरसी पर गोल्डन टेंपल में मौजूद सिखों ने देश विरोधी नारे लगाए और एक बार फिर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किये।

आपको बता दें कि यह वही नारे हैं और खालिस्तान बनाने की वही मांग है जिसके बाद इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन 1984 में ऑपेरशन ब्लू स्टार के तहत सैन्य अभियान चलाया था। जिसमें ऑपरेशन के दौरान कुल 83 सौनिक मारे गए थे और 248 लोग घायल हुए थे। मरने वाले आतंकवादियों और अन्य लोगों की संख्या 492 रही थी।

हालांकि इतने सालों बाद यह नारे इसलिए भी लगे हैं क्योंकि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान लंबे समय से खालिस्तान की मांग करते आये हैं। उनकी तरफ से हर बार यहां पर खालिस्तान की मांग की जाती है। आज सिमरनजीत सिंह मान कौम को अपना संदेश देना चाहते थे लेकिन कार्यक्रम के दौरान अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरूवचन सिंह ने कौम के नाम संदेश शुरू किया तो वहां मौजूद लोग नारेबाजी करने लगे। इनके अलावा भी कई और कट्टरपंथी संगठनों ने स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए की गई सैन्य कार्रवाई की बरसी मनाने की घोषणा की थी।

फिलहाल इन सबकों देखते हुए पंजाब पुलिस ने अमृतसर समेत पंजाब के कई भागों में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की है। सीआरपीएफ, आईटीबीपी और आरएएफ सहित अर्धसैनिक बलों की करीब 15 कंपनियां राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात कर दी गई  हैं ताकि कोई अनहोनी घटना न घट जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here