देश में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Prices) लगातार बढ़ रहे हैं। ईंधन के बढ़ते दामों से देश की जनता बहुत ज्यादा परेशान है। अब बीजेपी नेता के पेट्रोल की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर हो जाने पर दोपहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग की अनुमति देने वाले बयान पर हिंदी के मशहूर कवि Kumar Vishwas ने तंज कसा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुमार विश्वास ने बीजेपी नेता से सवाल पूछा है कि तो फिर पैट्रोल 400 लीटर रुपए हो जाने पर स्कूटर-मोटरसाइकिल पर छत डाल सकेंगे देशवासी ?

अभी हाल ही में असम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख भाबेश कलिता (Bhabesh Kalita) ने कहा था कि राज्य में पेट्रोल की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ने पर दोपहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि खाने वाले तेल की कीमत जो अभी लगभग 250 रूपये प्रति लीटर है वो राज्य में सरसों की कटाई के बाद कम हो जाएगी।
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पर बीजेपी विधायक कलिता ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण ईंधन की कीमतों में वृद्धि हुई है।
योगी के मंत्री ने ईधन के दाम को बहुत कम बताया था
दो दिन पहले ऐसा ही अजीबो गरीब बयान Uttar Pradesh के याेगी सरकार में मंत्री Upendra Tiwari ने दिया था। उन्होंने कहा था कि देश में 95% लोग पेट्रोल भरवाते ही नहीं है। लोगों को 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक मुफ्त में दी गई। यदि आप ईंधन की कीमत की प्रति व्यक्ति आय से तुलना करते हैं, तो कीमतें अभी बहुत कम हैं।
यह भी पढ़ें: Petrol & Diesel Prices: Rahul Gandhi ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला, बॉलीवुड फिल्ममेकर ने कांग्रेस पर कसा तंज