कश्मीर में हवाला के जरिए वित्तीय मदद करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हुर्रियत के तीन अलगावादी नेताओं को हिरासत में ले लिया है। कल एनआईए ने अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह को श्रीनगर में हिरासत में ले लिया। वहीं इसके अलावा दो अन्य अलगाववादी नेताओं अयाज अकबर और मेहराजउद्दीन केलवाल को भी हिरासत में लिया गया है।
आपको बता दें कि इसी महीने एनआईए ने इन सभी हुर्रियत नेताओं के घरों पर छापा मारा था। इन तीनों को कल नई दिल्ली में जांच एजेंसी से पूछताछ के लिए हाजिर होना था।
दरअसल राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू कश्मीर में विध्वंसक गतिविधियों में लश्कर-ए-तैयबा के अध्यक्ष हाफिज सईद और कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की भूमिका की जांच कर रही है।इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए सीमा पार से कथित टेरर फंडिंग के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद, दुख्तरान-ए-मिल्लत, हिजबुल मुजाहिदीन और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया था।
वहीं आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) द्वारा अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापे मारे जाने के तत्काल बाद पुलिस ने अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें राजबाग थाने में रखा गया है और इनसे पूछताछ के लिये नई दिल्ली में एनआईए के समक्ष पेश किया जाएगा ।