शीना बोरा मर्डर केस में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। कल इन्द्राणी मुखर्जी ने सीबीआई कोर्ट में एक याचिका दाखिल करके पति पीटर मुखर्जी पर आरोप लगाया कि उसने साल 2012 में अपनी बेटी का अपहरण किया और फिर उसे गायब कर दिया।
दरअसल इंद्राणी ने एक आवेदन में कहा कि मेरे पास इस बात को मानने के ठोस कारण हैं कि पीटर मुखर्जी ने (अब इकबाली गवाह बन चुके आरोपी) श्यामवर राय समेत अन्य की सहायता से 2012 में मेरी बेटी शीना का साजिश रचकर अपहरण किया होगा और उसे लापता कर दिया। बाद में सबूतों को नष्ट कर दिया। उन्होंने आवेदन में पीटर का कॉल डाटा रिकॉर्ड (सीडीआर) मांगा।
बता दें कि इंद्राणी और खन्ना ने अपनी पुत्री शीना की 25 अप्रैल 2012 को कार में गला दबाकर हत्या करने के आरोपी हैं जिसे राय चला रहा था। पीटर षड्यंत्र का हिस्सा होने का आरोपी है पर अब इंद्राणी सब पीटर पर ही डाल रही हैं। इंद्राणी ने कहा कि वह मानती हैं कि पीटर और अन्य ने उन्हें फंसाने और गवाहों को प्रभावित करने के लिये हालात और सूचना में हेरफेर किया जिससे उस जन्य अपराध के लिये उनकी गिरफ्तारी हुई। मुझे पूरा भरोसा है कि अगर हम लोग पीटर का कॉल डाटा रिकॉर्ड जान पाते तो हमारा पक्ष इस बात पर और मजबूत होता कि पीटर और उनके सहयोगियों का हाथ मेरी बेटी शीना के गायब होने में है। साथ ही यह भी स्पष्ट हो पाता कि पीटर और अन्य ने मुझे फंसाने के लिए चाल चली।
आपको बता दें कि अगस्त में इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व ड्राइवर ने अदालत में शीना बोरा हत्या मामले में दो आरोपियों की पहचान साजिशकर्ताओं और हत्यारों के तौर पर की थी। राय ने कहा, ‘उसने मुझे वह पार्सल फेंकने के लिए कहा (जो मुझे पहले दिया गया था)’। इंद्राणी की सचिव काजल ने उसे तीन महीने का वेतन भी दिया। राय ने इस दौरान अदालत को बताया था कि, ‘जब मैंने पासर्ल देखा तो मैं डर गया क्योंकि उसमें एक देसी पिस्तौल और गोलियां थीं। मैंने पार्सल दो बार फेंकने का प्रयास किया लेकिन कर नहीं सकी।’ इससे मालूम चलता है कि इस मर्डर केस में अभी भी बहुत कुछ है जो पता लगाना बाकी है।