पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस बीच कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल सामने आया है। उद्घाटन के दौरान क्या कुछ होगा आपको बताते हैं-
- रविवार की सुबह सबसे पहले हवन होगा। इस हवन में प्रधानमंत्री समेत लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के उपसभापति मौजूद रहेंगे।
- इसके बाद सेंगोल की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए तमिलनाडु से 20 संत बुलाए गए हैं।
- इसके बाद प्रार्थना सभा होगी। कार्यक्रम के दूसरे चरण में राष्ट्रगान गाया जाएगा। दो शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी। फिर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा।
- फिर लोकसभा स्पीकर भाषण देंगे। सिक्के और स्टांप भी इसके बाद जारी किए जाएंगे।
- सबसे आखिर में पीएम अपना भाषण देंगे।
आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया था। इसके निर्माण की लागत 1200 करोड़ रुपए के आस-पास है। संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है। यानी भविष्य की जरूरत का ख्याल इसमें रखा गया है। नया संसद भवन तिकोने आकार का है। जो कि चार मंजिला है। यह भवन 64, 500 वर्ग मीटर में फैला है।