भारत के सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सेना पर नेपाली नागरिकों के जमीन पर कब्जा करने की कोशिशों को नाकाम कर दिया है। नेपाली नागरिको ने गुरुवार को भारतीय जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी लेकिन एसएसबी ने यह कोशिश नाकाम कर दी।

गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय पिलर नंबर 198 कैमा ब्रिज के पास नेपाली नागरिकों ने भारतीय जमीन को इलेक्ट्रॉनिक तारो से घेरने की कोशिश की। जब वहां पर मौजूद एसएसबी की घोला बीओपी के जवानों व अधिकारियों ने उनको रोका तो विवाद शुरू हो गया। धीरे-धीरे सैकड़ों नेपाली नागरिक वहां पहुंच गए और मामला तूल पकड़ने लगा। इसको देखते हुए मौके पर मौजूद एसएसबी के लोगों ने अपने आला अधिकारियों को सूचित किया।

सूचना मिलेत ही आनन-फानन में गदानिया मुख्यालय से कमांडेंट राजीव अहलूवालिया व डिप्टी कमांडेंट कुमार राजीव रंजन मुख्यालय में मौजूद जवानों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने एसडीएम पालिया इंद्रकांत दिवेदी व थाना संपूर्णानगर को भी सूचना कर दी। सूचना पाते ही हल्का इंचार्ज संजीव कुमार घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे।

एसएसबी के कमांडेंट अहलूवालिया ने मौके की नजाकत को देखते हुए नेपाली नागरिकों समझाया कि विवाद से कोई फायदा नहीं है। सर्वे की टीम अपना काम कर ही रही है। जल्द सर्वे हो जाएगा, जिससे सही तरीके से पता चल जाएगा कि ये किसकी जमीन है। जब तक सर्वे नहीं होता है, तब तक आप या हम कोई भी कब्जा करने की कोशिश न करें।

बता दें कि करीब एक साल पहले बसही में भी नेपाली नागरिकों ने इस तरह की कोशिश की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here