NCP नेता Nawab Malik ने किसानों से कहा है कि लड़ाई जारी रखिए, जीत जरूर होगी। नवाब मलिक ने कहा कि भ्रष्टाचार और कला धन के फर्जी आंदोलन से 2014 में अगर सरकार बदली जा सकती हैं, तो किसानों के जायज़ और इमानदार आंदोलन से भी सरकार बदली जा सकती हैं। लड़ाई जारी रखिए, जीत जरूर होगी।
सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे। सरकार ने किसानों के लिए कई प्रयास किए हैं।
क्या होता है Repealed? जानें इसकी प्रक्रिया
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया।सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है। जीरो बजट खेती यानि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, देश की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्रॉप पैटर्न को वैज्ञानिक तरीके से बदलने के लिए।
यह भी पढ़ें: Prime Minister: कृषि कानूनों पर सरकार का U-Turn, प्रधानमंत्री ने वापस लेने का किया ऐलान
All 3 farm Law Repealed: कांग्रेस ने कहा- टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान