आज देश राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू समेत कई दिग्गज नेताओं ने वैज्ञानिकों को इस दिन की शुभकामनाएं दी है । इसके साथ ही पीएम मोदी ने विज्ञानप्रेमियों का भी अभिवादन किया।
Greetings on #NationalScienceDay. I salute all science lovers and wish them the very best as they enhance their scientific zeal. India is extremely proud of our scientists.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2018
Had spoken about science during the #MannKiBaat last Sunday. https://t.co/Beuk6Pa54w
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मैं सभी विज्ञान प्रेमियों को सलाम करता हूं और उन्हें उनकी वैज्ञानिक उत्सुकता में बेहतरी के लिए बधाई देता हूं। भारत को अपने वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व है।
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी विज्ञान दिवस के मौके पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर, मैं सभी महान भारतीय वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं, जिन्होंने देश को ख्याति दिलाई और हमारी जिंदगियों को बेहतर बनाने के लिए काम किया। हम सभी को इस मौके पर सर सीवी रमन और अन्य वैज्ञानिकों के महान योगदान को याद रखना चाहिए।
On National Science Day, we remember Sir C V Raman’s contribution to science and celebrate excellence of our scientists. My best wishes to all science enthusiasts in their quest to invent, innovate and contribute towards nation building. pic.twitter.com/icJfWv1bpF
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 28, 2018
केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन, कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा, स्मृति ईरानी, राधा मोहन सिंह, प्रकाश जावडेकर और धर्मेद्र प्रधान ने ट्वीट कर इस मौके पर बधाई दीं।
Today marks a proud moment in history for every Indian as we celebrate #NationalScienceDay commemorating the discovery of Raman Effect by Nobel Laureate Dr. C.V. Raman.
— Congress (@INCIndia) February 28, 2018
Let us remind ourselves today about the importance of encouraging scientific temper & humanism in our lives. pic.twitter.com/TtChNzQzmH
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, आज हर भारतीय के लिए इतिहास का सबसे सुनहरा पल है क्योंकि हम नोबल पुरस्कार विजेता डॉ सी.वी. रमन द्वारा रमन प्रभाव की यादगार खोज पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का जश्न मना रहे हैं। आइए आज हम खुद को अपने जीवन में वैज्ञानिक स्वभाव और मानवतावाद को प्रोत्साहित करने के महत्व के बारे में याद दिलाएं।
Science is not just a subject, but your key to the future. I urge the youth to read more, research more & adopt scientific thought. #NationalScienceDay
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 28, 2018
इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विज्ञान केवल एक विषय नहीं है बल्कि यह भविष्य की चाबी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं युवाओं से ज्यादा पढ़ने, ज्यादा अनुसंधान और वैज्ञानिक सोच अपनाने का आग्रह करती हूं।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन महान भारतीय वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन द्वारा अपनी खोज को सार्वजनिक किए जाने की स्मृति में किया जाता हैविज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले रमन पहले एशियाई थे। उनका आविष्कार उनके ही नाम पर ‘रमन प्रभाव’ के नाम से जाना जाता है