कर्नाटक में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक गलियारों में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में आज अपने तीसरे चरण का चुनाव प्रचार-प्रसार का अभियान शुरु किया। पीएम मोदी ने गुलबर्गा में अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा से की।


उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता का संकल्प है कि अब एक पल भी कर्नाटक को बर्बाद नहीं होने देना है। पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव युवाओं का भविष्य तय करने के लिए है। इसी दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधने से भी नहीं चूके।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर को बचाने वाले जनरल थिमैया का कांग्रेस ने बार-बार अपमान किया था। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में कोई हमारे वीर सैनिकों को गुंडा कहने का पाप कोई कर सकता है? पीएम मोदी बोले जहां भी सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम आता है, कांग्रेस की नींद उड़ जाती है। सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त कांग्रेस ने उस पर सवाल उठाते हुए सबूत मांगे थे।


मोदी ने दावा किया कि कर्नाटक में किसानों के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले येदियुरप्पा जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी। आने वाले दिनों में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भरपूर लाभ मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि जहां बीजेपी को सरकार बनाने का अवसर मिलता है, वहां हम लोगों का विश्वास जीतते हैं और कमल का फूल खिलता है। मगर जहां कांग्रेस की सरकार बनती है, वहां कुछ परिवार ही फलते-फूलते हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार का बखान करते हुए कहा कि हमने खनिज से हुई पैदावार का निश्चित हिस्सा उसी इलाके में खर्च करने की योजना बनाई। हमने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सवा 3 करोड़ से ज्यादा परिवारों तक गैस का चूल्हा पहुंचा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here